नौबाही स्कूल के खेल मैदान और शौचालय के लिए 2 लाख : पवन
उपमंडल सरकाघाट के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नौबाही में एनएसएस के सात दिवसीय दिवसीय का समापन कांग्रेस महासचिव पवन ठाकुर द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सतीश जंवाल द्वारा की गई। कार्यवाहक प्रधानाचार्य सतीश जंवाल व सभी स्टाफ सदस्यों व विद्यालय प्रबंधन समिति ने मुख्यातिथि पवन ठाकुर और उनके साथ आए गणमान्य लोगों का फूलों और तालियों की गड़गड़ाहट से भव्य स्वागत किया। मुख्यातिथि पवन ठाकुर ने शिविर के दौरान की गई गतिविधियां के लिए स्वयं सेवियों को सम्मानित किया तथा बच्चों को प्रेरित करते हुए अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम अधिकारी (महिला) कंचन ठाकुर और कार्यक्रम अधिकारी कमलेश कुमार ने स्वयं सेवकों को एनएसएस के उद्देश्यों और इसके माध्यम से समाज के लिए किए जा सकने वाले कार्यों की जानकारी दी। समापन समारोह में मुख्य अतिथि पवन ठाकुर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए खुश होकर बच्चों को 5100 रुपए देने की घोषणा की तथा विद्यालय के शौचालय तथा खेल का मैदान पक्का करने के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस समापन समारोह में स्थानीय पंचायत की प्रधान सुनीता देवी, हरी बैहना पंचायत के उपप्रधान वीरेंद्र शर्मा, पूर्व शहरी कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी गुलेरिया, लेखराज राणा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।