र्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर यूनियन चंबा ने शिक्षा मंत्री को सौंपा मांगों को लेकर ज्ञापन
शिक्षाविभाग में तैनात पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर यूनियन ने तेलका में शिक्षा मंत्री को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में यूनियन ने शिक्षा विभाग में कार्यरत पार्ट टाइम मल्टीटास वर्कर के लिए उचित वेतन व स्थाई नीति बनाने की मांग की। यूनियन का कहना है कि पिछले 2 बजट में उनके वेतन में किसी भी प्रकार की कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। जिसके कारण पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर यूनियन के लोगों में काफी रोष है और उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यूनियन का कहना है की पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर कर्मचारियों को 2019 के हिसाब से ₹31.25 पैसे के हिसाब से प्रति घंटे का वेतन दिया जा रहा है। जबकि 2024 में सरकार में इसे बढ़ाकर ₹50 प्रति घंटा पार्ट टाइम को देने की नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है। जबकि अभी तक इस नोटिफिकेशन के हिसाब से इन कर्मचारियों को यह वेतन नहीं मिल रहा है। यह उनके अध्यक्ष रोहित चौहान ने कहा है कि यूनियन इसे जारी की हुई नोटिफिकेशन के हिसाब से ₹50 प्रति घंटा देने की मांग करता है। इसके साथ ही यूनियन के अध्यक्ष रोहित चौहान ने पार्ट टाइम मल्टी टास्क कर्मी के लिए स्थाई नीति बनाने की भी मांग की है। इस पर शिक्षा मंत्री ने उन्हें उनकी मांग पर तुरंत विचार करने का आश्वासन भी दिया है।