25 दिसंबर को मनाया जाएगा श्री राजपूत सभा मंडी का स्थापना दिवस
श्री राजपूत सभा मंडी कार्यकारिणी की बैठक राजपूत भवन जेल रोड मंडी में जिला प्रधान डॉक्टर अमर सिंह गुलेरिया की अध्यक्षता में हुई। इसमें संस्था द्वारा किए गए सामाजिक, आर्थिक विकास, शिक्षण आदि कार्यों की समीक्षा की गई। आने वाले समय में राजपूत समाज के उत्थान के लिए किए जाने वाले कार्यों तथा समानता व मौलिक अधिकारों की रक्षा के कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई। सर्वसम्मति से राजपूत सभा की महिला और युवा विंग को गठित करने का भी निर्णय लिया गया। इसके साथ अन्य जिला और राज्य स्तर की राजपूत संस्थाओं के साथ मिल कर अपने लक्ष्यों को पूरा किया जाए। हाल ही में यह शुरुआत जिला कांगड़ा और चंबा की राजपूत कल्याण महासभाओं से बैठक भी हो चुकी है। सभा में श्री राजपूत सभा मंडी का स्थापना समारोह 25 दिसंबर को मनाया जाएगा, उस पर विशेष चर्चा हुई। सभा के सचिव करतार राणा, उप प्रधान सिंह राणा, बुद्धि सिंह सेन आदि बैठक में मौजूद रहे। विशेष रूप से बैठक में नई गठित इकाइयों के प्रधान कृष्ण कुमार, शास्त्री बलबीर महासचिव, तनुजा उप प्रधान, सूबेदार प्रेम सिंह (रणधाडा), सुरिंदर सिंह, रविंद्र सिंह गुलेरिया (लूनापानी), शेर सिंह (चौंतड़ा), ललित गुलेरिया (केहनवाल), सदर के शमशेर मिनहास, डॉ. जीवानंद, रणपत राणा, रणजीत राणा आदि का बैठक में स्वागत किया गया।