बिजली बोर्ड इंप्लाइज यूनियन ने मंत्री राजेश धर्माणी को सौंपा ज्ञापन
हिमाचल बिजली बोर्ड इंप्लाइज यूनियन विद्युत मंडल सरकाघाट का प्रतिनिधिमंडल कर्मचारी नेता एवं मुख्य लेखा परीक्षक मदन लाल भारती की अध्यक्षता में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंप कर्मचारियों की समस्या दूर करने का आग्रह किया समस्त कर्मचारियों ने तकनीकी शिक्षा मंत्री व बिजली बोर्ड की सुधार समिति के अध्यक्ष राजेश धर्माणी व विधायक धर्मपुर चन्द्रशेखर तथा प्रदेश महासचिव कांग्रेस समिति पवन ठाकुर का राजकीय सनात्कोतर महाविद्यालय सरकाघाट पहुंचने पर बिजली बोर्ड कर्मचारियों ने भव्य स्वागत किया और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा जिसमे मुख्य मांगे बिजली बोर्ड में समस्त। एनपीएस कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से ओपीएस देने की मांग की गई व 83 कंप्यूटर ऑपरेटर, जेओए आईटी, जेओए (एकाउंट्स) के आरएंडपी नियम शीघ्र अति शीघ्र लागू किये जायें व आउटसोर्सिंग पर लगे सभी कर्मचारीयों के लिए स्थाई नीति बनाई जाए ताकि उनकी रोज मर्रा की जिंदगी ठीक ढंग से बीत सके तथा आजकल विद्युत् बोर्ड में चल रहे घटना क्रम से कर्मचारी काफी आहत हैं और वे अपने भविष्य के लिए चिंतित हैं।
इसके साथ ही प्रबंधक वर्ग से मांग की जाती है कि जो 1030 पदों को भरने की जो एक वर्ष पहले स्वीकृति प्रदान हो चुकी है उन पदों को तुरंत प्रभाव से शीघ्र अति शीघ्र भरा जाए ताकि कार्य क्षेत्र में आये दिन हो रही दुर्घटनाओं को कम किया जा सके और कर्मचारियों पर पड़ने वाले अतिरिक्त बोझ को भी कुछ हद तक कम किया जा सके।