देहरा में सीएम कर रहे डोर-टू-डोर प्रचार
देहरा उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने धुंआधार प्रचार शुरू कर दिया है। सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर और खुद सीएम सुक्खू अलग-अलग जगह प्रचार कर रहे हैं। कमलेश ठाकुर धार सपडू, भटेड़ लालपुर, मसरूर, करयार, धंगड, बिलासपुर व सकरी में प्रचार किया, जबकि खुद सीएम ने अपने पुश्तैनी घर वाले इलाकों में डेरा डाला। उन्होंने चपलाह, चनौर कनोल और बढ्ढल में प्रचार किया।
सीएम सुक्खू ने अपने संबोधन में कहा कि मैंने तभी कह दिया था कि देहरा मेरा है। जब अंतरराष्ट्रीय जू का शिलान्यास किया, तब सीएम ने ये शब्द कहे थे। सीएम सुक्खू ने इशारों में कहा कि में कुछ बड़ा देहरा को देने वाला हूं, जिसे राजनीतिक पंडित जिले के दर्जे से जोड़
कर देख रहे हैं।
सीएम ने कहा कि कैबिनेट में पहले ही देहरा में एसपी ऑफिस, एसई पीडब्लूडी को खोलने की बात कही है। सीएम सुक्खू ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप मैरी पत्नी कमलेश ठाकुर को जीता कर भेजो एक सीएम ऑफिस देहरा में भी खोला जाएगा। उन्होंने यहां बीजेपी के प्रत्याशी होशियार सिंह ने इस्तीफा देकर अपने ईमान को बेचा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि इन्होंने कमल का फूल खरीदा है। इस खरीदे हुए कमल के फूल को वोट न दें, बल्कि देहरा के विकास के लिए कमलेश ठाकुर को वोट करें। बता दें कि पिछले कल भी कांग्रेस प्रत्याशी ने डोर-टू-डोर जाकर जनता से वोट मांगे थे।