कनैड की बेईं खड्ड में कूड़े-कचरे की भरमार
उपमंडल सुंदरनगर के एक बड़े भाग में खड्डों एवं नालों में तरह-तरह की गंदगी फैलाकर जल जीवों की जान पर कुठाराघात किया जा रहा है, वहीं आसपास आबाद हुए स्थानों में प्रदूषण के चलते जीवन खतरे में पड़ गया है। आबादी बढ़ने के साथ ही संबंधित विभाग इस ओर से किनारा किए हुए है जो इस बढ़ती नरक हद से सीधे सीधे जानलेवा हमले करवाने से कम नहीं है। नाचन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कनैड का एक बड़ा भाग बदबू मारते कूड़े-कचरे से अटा पड़ा है जिसमें खासकर खड्डों आदि का अवैध रूप से भी कब्जाया एक बड़ा भाग है जो कि अवैध डंपिंग तथा हवा में जहर घोलते कूड़े-कचरे से भी भरता जा रहा है और विशेषकर वह है बेईं खड्ड का गंदा दूषित किया गया प्राकृतिक जल स्त्रोत जिसे लगातार कुरूपता का ग्रहण लगा हुआ है यह खड्ड ग्राम पंचायत चौक इत्यादि से जुड़ी है जिसे भारी-भरकम आबादी का कूड़े-कचरे की डंपिंग साइट बना दिया गया है। बुद्धिजीवी लोगों ने बताया कि ग्राम पंचायत को इस दिशा में स्वच्छता को लेकर ठोस उपाय करने की सख्त जरूरत है मगर स्वच्छ वातावरण अख्तियार करने को लेकर किसी किस्म की गंभीरता न दिखाने वाले पंचायत प्रतिनिधियों का रवैया बेरूखी भरा लग रहा है जो अपना हित साधने तक ही सीमित रह गए हैं। बुद्धिजीवी लोगों ने उपायुक्त मंडी एवं सरकार से सानुरोध प्रार्थना की है कि इस फैलाए जा रहे प्रदूषण की शीघ्र ही रोकथाम कर गंदगी में शामिल लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाए।