झंडुता के व्यापारियों ने हिमाचल सरकार को भेजा ज्ञापन
झण्डूता उपमंडल में झण्डूता बाजार के व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने तहसीलदार झण्डूता अर्शिया शर्मा के माध्यम से हिमाचल सरकार को ज्ञापन भेजा। इसमें झण्डूता के स्थानीय लोगों भी भारी संख्या में पहुंचे। इस ज्ञापन के माध्यम से व्यापारीयो ने बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों के पंजीकरण की मांग की है और बाजार में दुकान लेकर कार्य करने को कहा है। प्रशांत शर्मा प्रधान व्यापार मंडल झण्डूता ने बताया कि झण्डूता के समस्त व्यापार मंडलो ने परसो सांकेतिक धरना दिया था। आज हमने ग्रामीणों के साथ मिलकर तहसीलदार के माध्यम से हिमाचल सरकार को ज्ञापन भेजा है। हमारे यहां आने वाले प्रवासी लोग व्यापार मंडल की सहमति लेकर ही कार्य करें। गांव गांव ना घूमें एक जगह दुकान लेकर ही कार्य करें।