कांगड़ा में पलटी श्रद्धालुओं से भरी बस ज्वालाजी मंदिर में माथा टेकने जा रहे थे श्रद्धालु
कांगड़ा के समेला सुरंग के पास शुक्रवार को श्रद्धालुओं की बस पलट गई। यात्रियों की निजी बस में लगभग 50 श्रद्धालु नगरकोट माता श्री बज्रेश्वरी देवी के दर्शनों के बाद ज्वाला जी दर्शनों को जा रहे थे कि अचानक समेला सुरंग को पार करने के बाद तीखे मोड पर तकनीकी खराबी के चलते बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। घायलों को आशिंक चोटें आई हैं जिनका इलाज टांडा अस्पताल में जारी है। यात्री उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और वे वैष्णोदेवी की यात्रा के बाद कांगड़ा मंदिर में मां के दर्शन के बाद ज्वालामुखी जा रहे थे। बीच सड़क पर बस की प्रेशर पाइप फट गई और बस नियंत्रण से बाहर हो गई। बस पहाड़ी से टकराकर बीच सडक़ में पलट गई। जानकारी के मुताबिक बस में लगभग 50 श्रद्धालु सवार थे। इस सडक़ हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने कहा कि इस दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों एवं सुरक्षित यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई जाएंगी। डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस ने इस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।