शिवा गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल झण्डूता में माता के नवरात्रों के उपलक्ष्य पर किया गया हवन
शिवा गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल झण्डूता में माता के नवरात्रों के उपलक्ष्य पर हवन किया गया। इसमें पाठशाला के बच्चों के साथ अध्यापकों ने माता रानी के हवन यज्ञ में आहुतियां डाली और सुख समृद्धि की कामना की।
द्रिक पंचांग के अनुसार, आश्विन शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 10 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12 बजकर 31 मिनट से शुरू हो गई थी और 11 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12 बजकर 06 पर समाप्त होगी। इस शुभ मुहूर्त में किये गए कार्यो से हर मनोकामना पूरी होती है। आज विद्यालय परिसर में हवन का आयोजन किया गया। और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य डी आर शर्मा ने बताया कि हवन का आयोजन हर बर्ष अष्टमी को स्कूल परिसर में हवन का आयोजन किया जाता है। सनातन संस्कृति से बच्चों का जुड़ाव हो और वह अपने जीवन में सफलता प्राप्त करें।