देवभूमि संघर्ष समिति के धरना प्रदर्शन कर रहे व्यक्ति चक्कर खाकर गिर, तबीयत में सुधार न होने के चलते कांगू निवासी वीरेन्द्र परमार की हुई मौत
हिन्दुत्व को बचाने के लिए सडकों पर उतरे एक व्यक्ति ने अपनी जान निछाबर कर दी है । मामला हमीरपुर जिला मुख्यालय का है जहां पर देवभूमि संघर्ष समिति के धरना प्रदर्शन में 47 वर्षीय व्यक्ति की अचानक मौत हो गई है।
हमीरपुर में देवभूमि संघर्ष समिति के धरना प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार जब देवभूमि संघर्ष समिति के पदाधिकारी उपायुक्त कार्यालय गेट के अंदर नारेबाजी करते हुए जा रहे थे तो अचानक ही विश्व हिन्दू परिषद के सदस्य वीरेन्द्र परमार उम्र 47 साल निवासी कांगू बडेहडा नीचे गिर पडे। वीरेन्द्र परमार को नीचे गिरते देखकर साथ चलते हुए कार्यकताओं और कुछ पुलिस कर्मियों ने भी वीरेन्द्र परमार को उठाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक वीरेन्द्र परमार को गिरते ही सिर में चोट लगी गई थी और बेहोशी की हालत में पुलिस की गाडी में मेडिकल कालेज में लाया गया जहां पर कुछ देर तक उपचार मिलने के बाद वीरेन्द्र परमार की मौत हो गई है।
एएसपी राजेश सिंह ने बताया कि धरना प्रदर्शन के दौरान कांगू निवासी वीरेन्द्र परमार गिर गया था और बाद में मेडिकल कालेज में उपचार के बाद तबीयत ज्यादा बिगडने पर मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि मृतक वीरेन्द्र परमार का मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।