राजगढ़ व कैहड के लोगों ने जानी डिजिटल बैंकिंग
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा राजगढ़ के द्वारा राजगढ़ व कैहड पंचायत के ग्रामीणों के लिए एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दोनों पंचायत के ग्रामीण और राजगढ़ स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। वित्तीय साक्षरता परामर्शदाता ज्ञानचंद कश्यप ने बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं ऋण संबंधी जानकारी प्रदान की तथा डिजिटल बैंकिंग के बारे में भी बताया, जिसमें नेट बैंकिंग सहित अन्य कई प्रकार की आधुनिक व्यवस्था बारे सभी को अवगत करवाया तथा डिजिटल फ्रॉड से अपने को कैसे बचाया जा सकता है जानकारियां उपलब्ध शिविर में बैंक के अधिकारी, स्थानीय पंचायत के प्रधान हंसराज सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।