एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का जोगिंद्रनगर में शुभारंभ
जोगिंद्रनगर मंगलवार को पीएम श्री राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिंद्रनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। इस शिविर का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर सुनील ठाकुर ने किया। उन्होंने स्वयंसेवी छात्राओं को समाज सेवा, अनुशासन और राष्ट्र सेवा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा कि समाज सेवा की भावना हमारे जीवन में हमेशा विद्यमान रहनी चाहिए, क्योंकि यही भावना राष्ट्र को प्रगति के पथ पर अग्रसर करती है। कार्यक्रम प्रभारी कल्पना ठाकुर और सतपाल ठाकुर ने बताया कि इस सात दिवसीय शिविर में 50 छात्राएं भाग ले रही हैं, जो पूरे शिविर के दौरान विद्यालय परिसर में ही रहेंगी। छात्राएं इस अवधि के दौरान विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट वर्क, स्कूल परिसर की सफाई, प्रभात फेरी और ट्रैकिंग जैसी गतिविधियों में भाग लेंगी। इसके साथ ही, छात्राएं गोद लिए गए गांव मकडेना में भी विशेष कार्य करेंगी, जिससे उन्हें ग्रामीण जीवन और सेवा कार्यों का अनुभव प्राप्त होगा। शिविर के दौरान प्रतिदिन दो बौद्धिक सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञ जानकारी दी जाएगी। जो स्वयं सेवियों के व्यक्तित्व विकास में सहायक होगी। छात्राओं के लिए यह सात दिवसीय शिविर एक अनूठा अनुभव प्रदान करेगा। समाज सेवा के माध्यम से वे अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता जैसी महत्वपूर्ण गुणों का विकास करेंगी। प्रधानाचार्य डॉक्टर सुनील ठाकुर ने उम्मीद जताई कि यह शिविर छात्राओं के लिए जीवन में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगा और वे भविष्य में भी समाज सेवा के कार्यों में संलग्न रहेंगी।