हिमाचल में सदस्यता के आंकड़े ने किया 12 लाख पार, जिलावार सुन्दरनगर जिला प्रथम स्थान पर: राकेश जमवाल
विधायक व मुख्य प्रवक्ता भाजपा राकेश जमवाल ने भाजपा सदस्यता अभियान के दूसरे चरण के अंतर्गत सक्रिय सदस्यता की कार्यशाला को सुंदरनगर जिला कार्यालय में सम्बोधित किया। इस अवसर पर विधायक विनोद कुमार, दिलीप ठाकुर, जिला अध्यक्ष हीरालाल, जिला महामंत्री ओम प्रकाश, राजेंद्र भुट्टो,सभी मंडल अध्यक्ष और पदाधिकारी उपस्थित रहे।उन्होंने इस दौरान हिमाचल प्रदेश में भाजपा सदस्यता आंकड़ा 12 लाख होने पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। साथ ही, सुंदरनगर जिला को सबसे अधिक सदस्यता कराने पर विशेष रूप से बधाई दी, और कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि भाजपा की मजबूत संगठन शक्ति और कार्यकर्ताओं की निष्ठा का प्रतीक है। इसके साथ ही, उन्होंने हिमाचल कांग्रेस सरकार की नाकामियों पर भी जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनहित से भटक चुकी है और विकास कार्यों में पूरी तरह विफल रही है। जनता के विश्वास को धोखा दिया जा रहा है, और सरकारी नीतियां प्रदेश की प्रगति को रोक रही हैं। राकेश जमवाल ने प्रदेश के लोगों से अपील की कि वे भाजपा के साथ जुड़कर प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने में योगदान दें। विधायक राकेश जमवाल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की मुख्यमंत्री और उनका मन्त्रीमण्डल केंद्र की योजनाओं के इलावा प्रदेश में किसी भी प्रकार का विकास नही करवा रहे और केंद्र का आभार जताने के बजाए मात्र केंद्र की आलोचना करने का कार्य करते नजर आते हैं। अपनी गारंटीयों पर आज पात्रता की शर्ते लगा कर किसी भी वर्ग को कोई लाभ न दे करो पिछली जयराम सरकार की सुविधाएं भी खत्म कर दी है. पीडब्लूडी मंत्री अपने को अग्रिम पंक्ति में रख कर केंद्र मंत्री के कसीदे तो पढ़ते है पर सोशल मीडिया में अपनी जगह बनाने के चक्कर में यह भूल जाते है कि जिस दलगत राजनीति की बात वें कर रहे है, उन्हें केंद्रीय सरकार और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सीखनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हिमाचल के दुर्गम क्षेत्रों के विकास के लिए व उन्हें सड़कों से जोड़ने का कार्य खुले दिल से कर रहे है जिसका श्रेय विक्रमादित्य लेने का प्रयास करते रहते हैं।