गेहूं की कम खरीद से किसान निराश
सिरमौर जिले में गेहूं की कम खरीद होने से किसान निराश हैं, दरअसल जब भारतीय किसान यूनियन चढूनी हिमाचल
प्रदेश के अध्यक्ष तरसेम सिंह सग्गी ने पांवटा कृषि मंडी का दौरा किया तो पाया कि
यहां पर गेहूं की खरीद बहुत कम हुई है, मात्र 10
हजार क्विंटल
गेहूं ही खरीदा गया है।
तरसेम सिंह सग्गी ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा यहां दो गेहूं केंद्र खोले गए
थे,
एक पांवटा कृषि
उपज मंडी में और दूसरा धौला कुआं में, 15 अप्रैल से गेहूं की खरीद भी लगभग शुरू हो गई थी, लेकिन ओलावृष्टि के कारण दून क्षेत्र में 100% फसलें नष्ट हो गईं।
वहीं पहाड़ी इलाकों में बारिश देर से शुरू होने की वजह से फसलें बर्बाद हो गई
हैं। फसल खरीद में सबसे बड़ी वजह यही है। इसके अलावा ऑनलाइन टोकन में दिक्कतों की
वजह से भी कई किसानों ने अपनी फसल बेचने के लिए हरियाणा की मंडी का रुख किया है।