राज्य स्तरीय पखवाड़े में जिला मंडी से डीएवी के सुश्रुत को मिला तृतीय पुरस्कार
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जवाहर नगर मंडी के कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थी सुश्रुत को शिमला गेयटी थियेटर में तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विद्यालय के हिंदी अध्यापक सुनील कुमार ने बताया कि हिंदी पखवाड़े के उपलक्ष्य पर भाषा विभाग द्वारा 12 से 14 सितंबर तक राज्य स्तरीय हिंदी भाषण, प्रश्नावली और निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें जिला स्तर से जिला भाषा विभाग ने डीएवी मंडी के दो विद्यार्थियों क्रमश: पल्लवी प्रश्नावली में और सुश्रुत भाषण में, को चयनित कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शिमला भेजा गया। जहां हिमाचल के सभी जिलों से लगभग 6 विद्यार्थी प्रतिस्पर्धा में भाग लेने आए थे। इन विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तरी में पल्लवी और भाषण में सुश्रुत ने जिला मंडी का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में भाषण प्रतियोगिता में डीएवी मंडी के सुश्रुत ने लगभग 72 विद्यार्थियों में पूरे हिमाचल में तृतीय स्थान प्राप्त कर जिला मंडी व विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। प्रधानाचार्य के एस गुलेरिया ने इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के हिंदी विभाग सहित समस्त अध्यापकों और विद्यार्थी के अभिभावक को ढेर सारी बधाइयां दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य सहित समस्त अध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।