नघला में तीन युवकों से 50 ग्राम चरस बरामद, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
थाना पुलिस सरकाघाट ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नघला गांव में गश्त के दौरान एक अल्टो कार एचपी 22 डी 6231 से 50 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस टीम ने नियमित गश्त के दौरान फतेहपुर से आ रही इस कार को नघला के पास शक के आधार पर रोका। तलाशी लेने पर कार के डैशबोर्ड से 50 ग्राम चरस मिली। कार में सवार युवकों की पहचान विनीत कुमार 30 गांव डरोह, जिला हमीरपुर और योगेश चौहान 27 गांव जंडल, जिला हमीरपुर। पंचम कुमार 25 गांव बराड़ा, जिला हमीरपुर। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जांच की जा रही है कि चरस कहां से लाई गई थी और इसे आगे किसे सप्लाई किया जाना था। एसएचओ सरकाघाट रजनीश ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए यह अभियान जारी रहेगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें। यह कार्रवाई नशे के बढ़ते प्रकोप पर प्रहार करते हुए पुलिस की सतर्कता को दर्शाती है। पुलिस का यह प्रयास समाज को नशामुक्त और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।