बदारू व नबाही गांव में पानी संकट, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत नबाही के गांव तताहर (बदारू) में पानी की किल्लत ने ग्रामीणों को प्रदर्शन के लिए मजबूर कर दिया। पिछले एक सप्ताह से पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप है, जिससे एक दर्जन परिवार बुरी तरह प्रभावित हैं। बुधवार को ग्रामीणों ने खाली बर्तन दिखाकर जल शक्ति विभाग के खिलाफ रोष प्रकट किया। ग्रामीणों, जिनमें बृजलाल, सूर्यवंशी, मीना देवी, अनिल कुमार और अन्य शामिल हैं, ने बताया कि गांव में पानी की नियमित सप्लाई वर्षों से बाधित है। पानी न होने के कारण लोगों को नजदीकी खड्ड से गंदा पानी लाना पड़ रहा है। बुजुर्ग, दिव्यांग, और महिलाएं इस स्थिति से सबसे ज्यादा परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हर घर नल, हर घर जल योजना गांव में विफल साबित हो रही है। उन्होंने विभाग से पाइपलाइन की मरम्मत और नियमित जल आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है। समस्या का समाधान न होने पर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सामूहिक शिकायत की चेतावनी दी है। वहीं नबाही में चम्याणू रोड़ के साथ लगते घरों में भी पानी नहीं आ रहा है। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायत करने के उपरांत भी विभाग नहीं जागा है। इस बात को लेकर ग्रामीण जल शक्ति विभाग के कार्यालय का घेराव कर अधिकारियों की जवाब तलबी के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाएगा।
शीघ्र होगी समस्या दूर एक्शन
जल शक्ति विभाग सरकाघाट के अधिशासी अभियंता विवेक हाजिरी ने कहा कि उन्हें इस बारे में किसी ने भी अवगत नहीं करवाया था। वह कल सुबह साइट पर एसडीओ को भेज कर समस्या को दूर करेंगे।