खिलाड़ा में विकास कार्य को शुरू करने को लेकर प्रतिनिधि मंडल पंहुचा एडीएम के द्वार
सुंदरनगर की ग्राम पंचायत खिलड़ा के प्रधान शेर सिंह के निलंबन के बाद ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल कार्यवाहक प्रधान लखन सिंह की अगुवाई में शुक्रवार को एडीएम मंडी मदन कुमार से मिला और उन्हें एक ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें उन्होनें प्रशासन द्वारा जो भी जनहित के लिए फैसला लिया गया है उस फैसले का आभार जताया और ग्राम पंचायत खिलड़ा को विकास कार्यों के लिए अन्य धनराशी मुहैया करवाने की मांग की हैं। खिलड़ा पंचायत के कार्यवाहक प्रधान लखन सिंह ने कहा कि जो प्रधान शेर सिंह द्वारा पंचायत के कार्यों पर धनराशी का गबन किया गया उसकी जल्द से जल्द भरपाई की जाए। उन्होनें जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार से मांग की हैं पंचायत में अभी बहुत से विकास कार्य होने है जिसको लेकर पंचायत को धनराशी उपलब्ध करवाई जाए ताकि क्षेत्र में नए विकास कार्य शुरू हो सके। इसके साथ ही कार्यवाहक प्रधान लखन सिंह ने 2 दिसम्बर को पंचायत घर धारंडा में सुबह 11 बजे विकास कार्यों की समिक्षा के लिए आपातकालिन बैठक भी बुलाई है।
बता दें कि खिलड़ा पंचायत प्रधान शेर सिंह पर क्षेत्र में चल रहे कार्य को लेकर कोताही बरतने के आरोप लगे थे जिसकी जांच में उनपर लगे आरोप सही पाए गए। जिसके बाद उन्हें प्रधान पद से निलंबित कर दिया था। इस प्रतिनिधि मंडल में वार्ड मेंबर बबिता, प्रोमिला देवी, सीता देवी, दुर्गादास व पूर्व वार्ड मेंबर चेतराम राही और समाज सेवी सोहन सिंह भी मौजूद रहे।