बालीचौकी में आयोजित हुआ उपमंडल स्तरीय रेडक्रॉस मेला
बालीचौकी में उपमंडल स्तरीय रेडक्रॉस मेले का आयोजन किया गया। मेले की अध्यक्षता उपमंडल अधिकारी देवी राम ने की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि बालीचौकी में पहली बार इस मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाकर लोगों को जानकारियां दी गई। इस अवसर पर रेडक्रास द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। स्थानीय पाठशाला के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला बालीचौकी और हिमगिरि इमोरटल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने भी मनभावन अंदाज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। मेले में खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इस आयोजन में उपमंडल के विभागाध्यक्षों के अलावा पंचायत समिति बालीचौकी के अध्यक्ष शेर सिंह ठाकुर, व्यापार मंडल के अध्यक्ष यशवंत शर्मा, संरक्षक दलीप सिंह ठाकुर, जोगिंदर शर्मा, वीर सिंह भारद्वाज एवं स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य युद्धवीर सिंह ठाकुर भी उपस्थित रहे। मेले में विभिन्न आयोजनों में विजेता रहे प्रतिभागियों को एसडीएम ने पुरस्कृत किया।
लोकल स्टॉल लगाए
उपमंडल स्तरीय रेडक्रॉस मेले में विभिन्न विभागों द्वारा अपने स्टॉल भी लगाए गए थे, जिसमें उद्यान विभाग, जल रक्षा विभाग, हिमाचल ग्रामीण बैंक, राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग और विभिन्न पाठशालाओं द्वारा भी अपने अपने स्टॉल लगाए गए थे। इस दौरान स्वयं सहायता समूहों द्वारा लोकल उत्पादों व सिड्डू के स्टॉल भी लगाए गए।