जीनीयस स्कूल में स्पोर्ट्स मीट का आयोजन
अभिलाषी शिक्षण समूह द्वारा संचालित जीनीयस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल नेरचौक में दो दिवसीय इंटर हाउस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अभिलाषी समूह के अध्यक्ष डॉ आर के अभिलाषी मुख्यातिथि रहे। स्कूल प्रबंधक प्रियंका अभिलाषी ने विशेष अतिथि शिरकत की। स्कूल प्रधानाचार्य रणजीत ठाकुर द्वारा मुख्यातिथि को शाल टोपी से सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि डॉ आर के अभिलाषी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उन्होंने इस अवसर पर बच्चों को खेलों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि खेलें आपको शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के साथ मानसिक रूप से भी सुदृढ़ बनती हैं। यहां से पढ़ाई किए बच्चे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का दम दिखा रहे हैं। खेलें हों या शिक्षा जीनीयस स्कूल के बच्चों ने हमेशा बेहतर परिणाम देकर अपना व अभिभावकों सहित स्कूल का नाम रोशन किया है। दो दिवसीय इस खेलकूद प्रतियोगिता में 19 व 14 वर्षीय आयु वर्ग के छात्र छात्राओं की कबड्डी, वॉलीबॉल, खो खो, बैडमिंटन, शाटपुट सहित सौ व दो सौ मीटर दौड़ की प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं।