अवैध नशे के खिलाफ रोटरी की टास्क फोर्स तैयार, दिसंबर में होगा बड़ा प्रदर्शन
अवैध नशे के कारोबार से युवाओं के भविष्य को तबाह कर रहे माफिया के खिलाफ रोटरी क्लब ने कमर कस ली है। क्लब ने विशेष टास्क फोर्स का गठन कर माफिया के गढ़ में धरने और प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमर सिंह जसवाल ने बुधवार को जानकारी दी कि दिसंबर में एंटी ड्रग अभियान के दूसरे चरण के तहत जागरूकता रैली निकाली जाएगी। इस रैली में 100 से अधिक वाहन और सैकड़ों लोग शामिल होंगे। रैली के दौरान नशा माफिया के गढ़ों में पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।
विशेष टास्क फोर्स में सभी वर्ग शामिल
रोटरी क्लब की इस टास्क फोर्स में सेवानिवृत्त अधिकारी, पूर्व सैनिक, सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापार मंडल, टैक्सी-ट्रक यूनियन के सदस्य और ग्रामीण क्षेत्र की संस्थाओं के पदाधिकारी शामिल हैं। रोटरी के सचिव सुशील पठानिया ने बताया कि यह अभियान हर वर्ग को जोड़कर नशे के खिलाफ जन जागरूकता बढ़ाएगा।
सूचनाओं के लिए खुफिया इकाई का गठन
ड्रग पैडलर्स की गतिविधियों पर नजर रखने और पुलिस को सटीक जानकारी देने के लिए खुफिया इकाई गठित की गई है। यह इकाई उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी करेगी।
खंडहर भवनों पर होगी सख्ती
रोटरी के स्वास्थ्य सचिव रामलाल वालिया ने बताया कि सुनसान जगहों और खंडहर भवनों में अवैध नशे का कारोबार रोकने के लिए पुलिस के उच्चाधिकारियों से समन्वय किया जाएगा।
कोर कमेटी में रणनीति पर चर्चा
रोटरी की कोर कमेटी की बैठक में इस अभियान को लेकर विस्तृत रणनीति बनाई गई और प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में रोटेरियन विनोद राठौर, अजय ठाकुर, मेजर ज्ञान चंद बरवाल, अधिवक्ता रणजीत चौहान और पीसी महंत सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
दिसंबर में बड़े आंदोलन की तैयारी
दिसंबर में शुरू होने वाले इस अभियान के तहत बड़े स्तर पर प्रदर्शन और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। रोटरी क्लब का यह कदम नशे के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने की दिशा में अहम साबित होगा।