पटडीघाट कलखर सड़क के बंद होने के कारण तीन पंचायतों के लोग परेशान
उपमंडल सरकाघाट के अंतर्गत आने वाले कलखर ढलवांन पटड़ीघाट सड़क 21 नवंबर कलखर बाजार में चौक बनने के कारण पूरी तरह से बंद है। जो अभी 4 दिसम्बर को खोली जाएगी। जिसके कारण तीन पंचायतों के हजारों लोगों व स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि कोई व्यक्ति बीमार हो जाये तो उसे लगभग 15 से 20 किलोमीटर घुमा कर कर ले जाया जाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगो में नरेंद्र कुमार, मनोज, ओम कार, पंकज शर्मा, रोशन लाल, दीपक शर्मा, पीताम्बर लाल , रविन्द्र कुमार प्रवीण शर्मा, राजेश कुमार, ओम प्रकाश आदि का कहना है कि बीमार व्यक्ति को ले जाने के लिए सड़क को खोल देना चाइये ताकि कोई अनहोनी न हो वही जब सडक़ का कार्य बंद हो तो सड़क को खोल देना चाइये। स्थानीय जनता प्रशासन से गुजारिश करती है कि इस सड़क को ठेकेदार जब शाम को लगभग पांच बजे कार्य बंद कर देते हैं तो सड़क को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया जाना चाइये ताकि इस सड़क पर निर्भर पटड़ीघाट , गेहरा, आम्बलगलु आदि पंचायतों के लोगो को परेशानी का सामना न करना पड़े। उधर लोक निर्माण विभाग सरकाघाट की अधिशासी अभियंता चुन्नीलाल शर्मा ने कहा कि यह प्रोजेक्ट सीएमयू कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट यूनिट बिलासपुर के तहत कार्य हो रहा है इससे हमारा कोई भी लेना-देना नहीं है।