कल्हयार को नगर निगम से बाहर करने को दिया ज्ञापन
चार साल पहले तक ग्राम पंचायत भरौण दूदर का हिस्सा रहे व अब नगर निगम के नेला वार्ड में शामिल गांव कल्हयार के वाशिंदों ने उनके ग्रामीण क्षेत्र कल्हयार को नगर निगम से बाहर करने की गुहार लगाई है। शुक्रवार को ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक अनिल शर्मा को इस आशय का ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि 4 साल पहले जब मंडी नगर निगम का गठन किया जा रहा था तब ग्राम पंचायत भरौण के गांव कल्हयार को लगभग जबरदस्ती नगर निगम के वार्ड चार नेला में शामिल किया गया था। उस वक्त कहा गया था कि नए मर्ज एरिया को निगम के करों से मुक्त रखा जाएगा लेकिन वह अवधि खत्म हो जाने के बाद अब यहां पर भी कर लगाए जाने का प्रस्ताव है। यहां के लोगों का कहना है कि इस गांव के गरीब लोग शहरी सुविधाओं वाला भारी भरकम टैक्स चुकाने में असमर्थ हैं। गांव वासियों का यह भी कहना है कि नगर निगम की कोई भी सुविधा यहां पर नहीं पहुंची है। यही नहीं इस गांव को नगर निगम क्षेत्र से बाहर निकालने के लिए पहले भी बहुत पत्राचार किया गया है। ज्ञापन में मांग की गई है कि मेरे एरिया में टैक्स का प्रस्ताव वापिस लिया जाए और कल्हयार गांव को नगर निगम से बाहर कर पुनः ग्राम पंचायत भरौण में शामिल किया जाए।