नबाही में निशुल्क हेल्थ कैंप में उमड़ी लोगों की भीड़- मुनीष शर्मा
जन कल्याण समिति सरकाघाट के सचिव एवं नबाही वार्ड के जिला परिषद सदस्य मुनीष शर्मा और जन कल्याण समिति के अध्यक्ष रणवीर गुलेरिया ने बताया कि माता नबाही देवी मंदिर के हाल में जन कल्याण समिति के द्वारा लिवासा (पूर्व में आई वी वाई) हॉस्पिटल मोहाली के सौजन्य से एक विशाल निःशुल्क हेल्थ कैंप में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और 587 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। इस कैंप में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ एच के बाली, मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ नितिन अग्रवाल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ आदित्य अग्रवाल, पेट एवं लीवर रोग विशेषज्ञ डॉ योगेंद्र की टीम जन मानस के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच की और लोगों के टेस्ट भी फ्री में किए गए। मुनीष शर्मा ने कहा कि इस कैंप के सफल आयोजन के लिए गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक किया गया था और लोगों ने कैंप के आयोजन के लिए भी दिल खोलकर मदद की। समिति ने डॉक्टरों और उनकी टीम को भी सम्मानित किया। मुनीष शर्मा ने सरकाघाट प्रशासन और मंदिर की पुजारी सभा समिति का भी सहयोग के लिए धन्यवाद किया। भविष्य में सरकाघाट क्षेत्र के लोगों के कल्याण के कार्यों के लिए तत्पर होकर कार्य करेगी।