बिना अनुमति बरामदे में बना की नाली, 2 हजार का चालान, व्यापारी को पुरानी स्थिति में बरामदे को बदलने को दिया एक दिन का समय
नगर निगम की निरीक्षण टीम द्वारा वीरवार को इंदिरा मार्केट की दुकानों में सफाई निरीक्षक सतीश गुलेरिया की अध्यक्षता में निरीक्षण किया गया जिस दौरान इंदिरा मार्केट के एक व्यापारी द्वारा मार्केट के बरामदे को नगर निगम की अनुमति के बिना ही रातो रात अंधेरे में खोदकर के नाली बना दी गई और ऊपर से सीमेंट लगा दिया गया जिस पर नगर निगम निरीक्षण टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त दुकानदार का मौके पर 2 हजार का चालान किया साथ ही चेतावनी भी दी गई कि अगर एक दिन में दुकान के किचन के अवांछनीय पानी की निकासी को बंद न किया गया और मार्केट के बरामदे को पुरानी स्थिति में बदला नहीं गया तो उक्त मामले को नगर निगम आयुक्त एवं अतिरिक्त आयुक्त के ध्यान में लाया जाएगा और उक्त दुकान को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। साथ ही इंदिरा मार्केट के व्यापारियों को सख्त हिदायत दी गई की यलो लाइन के अंदर ही सामान रखा जाए नहीं तो नगर निगम के द्वारा कार्रवाई की जा सकती है। साथ ही कुछ दुकानदारों को सामान भी जप्त किया गया।