जोगिंद्रनगर में पार्किंग सुविधाओं के विस्तार की मांग, व्यापार मंडल ने सरकार को सौंपा ज्ञापन
स्थानीय व्यापार मंडल ने शहर में पार्किंग सुविधाओं के अभाव और मुख्य बाजारों के सुंदरीकरण की समस्या को लेकर प्रदेश सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की है। बुधवार को व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने विधानसभा क्षेत्र जोगिंद्रनगर के कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर को ज्ञापन सौंपा। मंडल ने अंग्रेजों के समय से बसे इस ऐतिहासिक शहर की मौजूदा पार्किंग समस्या का हवाला देते हुए रामलीला मैदान में अधूरी पड़ी बहुमंजिला पार्किंग परियोजना को शीघ्र पूरा करने की अपील की। व्यापार मंडल के अध्यक्ष भास्कर गुप्ता, संयोजक कृष्ण कुमार, महासचिव सतवीर और कारोबारी राजकुमार सूद ने बैठक में बताया कि मंडी-पठानकोट हाईवे के किनारे प्रशासन द्वारा आरक्षित स्थानों पर केवल दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था है, जिससे छोटे चारपहिया वाहनों की समस्या और बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि यह समस्या न केवल कारोबार पर नकारात्मक प्रभाव डाल रही है, बल्कि पर्यटकों की संख्या भी घटा रही है। भास्कर गुप्ता ने मुख्य बाजारों के कायाकल्प और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नगर परिषद को पर्याप्त बजट प्रदान करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सुंदरीकरण के लिए सरकार द्वारा समर्थन मिलने से शहर का विकास नए आयाम छू सकता है। कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर ने स्थानीय कारोबारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनने के बाद शहरी विकास विभाग और मुख्यमंत्री को पत्राचार के माध्यम से बजट का प्रावधान सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से फोन पर चर्चा कर नालियों के विस्तार और सड़कों पर सुधार कार्यों के लिए निर्देश दिए।
अन्य समस्याओं पर भी ध्यानाकर्षण
व्यापार मंडल ने पुलिस थाना चौक से मिनी सचिवालय तक सड़क किनारे नालियों के विस्तार, साईं बाजार के तीखे मोड़ पर खुली नालियों को लोहे के जाल से ढकने, और गांधी वाटिका के पास मंडी-पठानकोट हाईवे पर गड्ढों की मरम्मत की भी मांग की। इस मौके पर कारोबारी राजेंद्र कुमार, राजेश सूद, विनोद धरवाल, निखिल शर्मा, विकास सूद और मोहित गुरंग ने भी व्यापारियों की समस्याओं को उठाया। जीवन ठाकुर ने भरोसा दिलाया कि जोगिंद्रनगर के समग्र विकास के लिए वह सरकार से हरसंभव प्रयास करेंगे।