सांस्कृतिक कार्यक्रम शैक्षणिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण: प्रो. रमेश रवि
वल्लभ राजकीय महाविद्यालय केंद्रीय छात्र संगठन के सांस्कृतिक कार्यक्रम उत्सव का शुभारंभ प्रोफेसर रमेश रवि (पूर्व प्राचार्य पांवटा साहिब कॉलेज) ने किया। प्रो. रमेश रवि ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है। सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज को एकजुट करने, विविधता का सम्मान करने और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने का माध्यम बनते हैं। नृत्य, संगीत, नाटक, और पारंपरिक उत्सव, हमारी प्राचीन परंपराओं और रीति-रिवाजों को संरक्षित करने का कार्य करते हैं। यह नई पीढ़ी को अपने सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने में सहायक होते हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम विभिन्न समुदायों और समूहों को एक मंच पर लाते हैं, जिससे समाज में आपसी भाईचारा और एकता को बढ़ावा मिलता है। वल्लभ राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुरीना शर्मा ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को निखारने का महत्वपूर्ण कार्य किया जाता है। वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के इतिहास में केंद्रीय छात्र संगठन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रारंभ करने का श्रेय महाविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर रह चुके प्राचार्य रमेश रवि व प्रो. कृपाल परमार को दिया जाता है। वल्लभ राजकीय महाविद्यालय में केंद्रीय छात्र संगठन सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लगभग 12 सालों के बाद आयोजित किया गया है। इस अवसर पर अभी हाल में ही राजकीय महाविद्यालय कोटली से सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रो. पूनम शर्मा वशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थिति रही। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. सुरीना शर्मा ने पूर्व प्राचार्य प्रो. रमेश रवि व पूर्व प्राचार्य प्रो. डॉ. पूनम शर्मा को स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रो. देविका वैद्य, प्रोफेसर सीमा शर्मा, डॉ. हरीश चौहान, डॉ. जोगिंदर जसपाल, डॉ. हेमराज राणा, डॉ. दायक राम, मेजर चेतन सिंह, फ्लाइंग ऑफिसर डॉ. चमन, डॉ. देशराज, डॉ. बलबीर महाविद्यालय केंद्रीय छात्र संगठन की अध्यक्षा किरणा, उपाध्यक्षा स्मृति ठाकुर, महासचिव मीरा व संयुक्त सचिव अमृता शिक्षक वर्ग, गैर शिक्षक वर्ग सहित महाविद्यालय के हजारों विद्यार्थियों ने भाग लिया।