बालीचौकी में भाजपा ने किया कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
सराज भाजपा के नेताओं पर पुलिस थाना जंजैहली में दर्ज की गई एफआईआर को लेकर बालीचौकी में बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान बालीचौकी बाजार में जहां कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए, वहीं सराज कांग्रेस के कुछ नेताओं के खिलाफ भी नारेबाजी की। इस अवसर पर मिनी सचिवालय बालीचौकी के बाहरी परिसर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा नेता एवं पंचायत समिति बालीचौकी के अध्यक्ष शेरसिंह ने कहा कि पिछले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के उपरांत भाजपा कार्यकर्ताओं ने थुनाग में महाराष्ट्र में भाजपा की विजय के चलते जीत का जश्न मनाया, जिस पर बौखलाए कांग्रेस के एक नेता ने पुलिस पर दबाव डाल कर भाजपा के सराज मंडल अध्यक्ष भागीरथ शर्मा और भाजयुमो के अध्यक्ष मुकेश मैडी के खिलाफ पुलिस प्राथमिकी दर्ज कारवाई। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार तानाशाही पर उतर आई है और विपक्ष को प्रताड़ित कर रही है। इसके उपरांत भाजपा नेताओं ने एसडीएम बालीचौकी देवी राम के माध्यम से पुलिस अधीक्षक मंडी को एक ज्ञापन भी भेजा जिसमें भाजपा नेताओं पर दर्ज एफआईआर रद्द करवाने की मांग की गई एवं कहा गया कि अगर प्राथमिकी रद्द नहीं की गई तो भाजपा आने वाले सम्मेलन उग्र प्रदर्शन करेगी। प्रदर्शन में सराज भाजपा के मंडल अध्यक्ष भागीरथ, भाजयुमो के अध्यक्ष मुकेश मैडी पूर्व, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष वीर सिंह भारद्वाज, धनी राम, गिरधारी लाल, विजु खत्री, देवेंद्र राणा भी शामिल रहे।