भूपेंद्र बने माकपा राज्य सचिवमंडल सदस्य, लोकल कमेटी सरकाघाट ने दी बधाई
धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से सबंध रखने वाले मज़दूर किसान नेता व पूर्व ज़िला ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह शनिवार को शिमला में सम्पन्न हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के 18वें राज्य सम्मेलन राज्य सचिव मण्डल का सदस्य चुना गया। हिमाचल प्रदेश के लिए चुनी गई 33 सदस्यीय कमेटी में उन्हें शीर्ष नेतृत्व के लिए चुने गए 9 सदस्यों में शामिल किया गया है।भूपेंद्र सिंह पिछले लंबे समय से पार्टी से जुड़े हुए हैं और मजदूरों किसानों को संगठित करने का काम धर्मपुर में कर रहे हैं और अब उन्हें पार्टी की उच्चतम कमेटी में सदस्य बनाया गया है।जिसका सरकाघाट व धर्मपुर कमेटी सदस्य सुरेश शर्मा, दिनेश काकू, मॉन सिंह, बाला राम, रामचन्द ठाकुर, रणताज़ राणा, मिलाप चन्देल, अरुण अत्री, प्रमीला ठाकुर, रोशनी, सुरेश राठौर, सुरेश शननी, सुरेश ठाकुर, ऋत्विक, बीडी शर्मा, लुद्दर सिंह, प्रकाश सकलानी, मेहर सिंह, सूरत सिंह, प्रकाश वर्मा, मोहनलाल, भाग सिंह लखरवाल इत्यादि ने उन्हें पार्टी की उच्चतम कमेटी के लिए चुने जाने पर बधाई दी है उन्होंने उम्मीद जताई है कि धर्मपुर में पार्टी और मजबूत होगी और जनता के मुद्दों पर संघर्ष और तेज़ होंगे और आने वाले समय में यहां माकपा धर्मपुर में भाजपा-कांग्रेस के विकल्प के रूप में उभरेगी।
फोटो कैप्शन