एबीवीपी के छात्र कार्यकर्ता ने एसपीयू में वित्त अधिकारी का किया घेराव
सरदार पटेल विश्वविद्यालय के कैंपस में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी इकाई द्वारा छात्रों की फीस वापसी को लेकर वित्त अधिकारी का घेराव किया। अधिकारी के सामने न आने पर छात्र कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी की और मुर्दाबाद के नारे लगाए। एबीवीपी के स्कूल विभाग प्रदेश अध्यक्ष विशाल ठाकुर ने कहा कि सरदार पटेल विश्वविद्यालय में छात्रों से अनावश्यक रूप से दोबारा फीस ली गई थी जिसको लेकर विद्यार्थी परिषद ने इस अनावश्यक रूप से ली गई फीस को लेकर वित्त अधिकारी का घेराव किया। उन्होंने कहा कि छात्रों के अनुसार उन्होंने अपने दाखिले के साथ ही फीस दे दी थी परन्तु विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों से दोबारा फीस लिया जाना न केवल अनैतिक है, बल्कि यह छात्रों पर आर्थिक दबाव भी बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि छात्रों ने वित्त अधिकारी से तुरंत फीस वापसी की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। साथ ही विद्यार्थी परिषद ने यह भी चेतावनी दी कि यदि छात्रों की मांगों को जल्द नहीं माना गया, तो वे आगामी दिनों में बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।
विशाल ने कहा कि रुसा के तहत सुंदरनगर में निर्मित भवन को एमएलएसएम कॉलेज को सौंपे जाने के फैसले के खिलाफ भी आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी इकाई द्वारा घेराव किया गया। उन्होंने कहा कि छात्रों ने यह मांग की कि इस भवन का उपयोग सभी छात्रों के हित में और पारदर्शिता के साथ किया जाना चाहिए। यह भवन क्षेत्रीय विकास और उच्च शिक्षा में सुधार के लिए बनाया गया था और इसका उपयोग क्षेत्रीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार और उच्च शिक्षा विभाग से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।