विक्रमादित्य सिंह से मिला ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल डडोर वार्ड 9 को नगर परिषद से बाहर करने की उठाई मांग
हिमाचल किसान यूनियन के बैनर तले डडोर वार्ड के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह से मिला। यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष देवी रूप सैनी की अगुवाई में लोक निर्माण मंत्री से मिले इस प्रतिनिधिमंडल ने डडोर वार्ड नंबर 9 को नगर परिषद नेर चौक से बाहर करने की मांग उठाई। ग्रामीणों ने डडोर को पुनः पंचायत का दर्जा दिलाने की मंत्री से गुहार लगाई। ग्रामीणों ने मंत्री विक्रमादित्य सिंह को बताया कि 2014 में इस पंचायत को जबरदस्ती नगर परिषद में शामिल कर दिया गया जिसे लेकर यहां के ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामीण तीन बार चुनावों का बहिष्कार कर चुके हैं। इस बार ग्रामीणों के विरोध के बावजूद एक महिला द्वारा नामांकन भर देने से ग्रामीणों को मजबूरन चुनावी प्रक्रिया में जाना पड़ा। उन्होंने बताया कि गांव वासी अभी भी नगर परिषद का विरोध कर रहे हैं तथा यहां पुनः पंचायत स्थापित करवाना चाहते हैं। ग्रामीणों ने मंत्री को बताया कि इस संदर्भ में वह मुख्यमंत्री तथा महामहिम राज्यपाल को भी मांग पत्र सौंप चुके हैं। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हिमाचल किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष देवी रूप सैनी ने बताया कि लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को डडोर वार्ड 9 को नगर परिषद से बाहर कर यहां दोबारा पंचायत का गठित करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर धनदेव, जीवन, संतराम, धनीराम व हरि सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।