सरकाघाट महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब ने आयोजित किया एचआईवी/एड्स जागरूकता कार्यक्रम
वीरवार को रविन्द्र नाथ टैगोर राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट में रेड रिबन क्लब ने एचआईवी/एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य डॉ आरआर कौंडल मुख्य अतिथि रहे। इस कार्यक्रम में नारा लेखन प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। नारा लेखन में आशीष सांगला प्रथम रहे, द्वितीय स्थान भूमिका एवं तृतीय स्थान संयुक्त रूप से कनिका और रिया ने हासिल किया। पोस्टर प्रतियोगिता में आशीष सांगला ने बाजी मारी। द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः अंजली और साक्षी रहे। कार्यक्रम में एचआईवी/एड्स के बारे में जानकारी दी गई और लोगों को इसके खतरों से सावधान किया गया। कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों ने संकल्प लिया कि वे इस बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाएंगे और संक्रमित लोगों के साथ सहानुभूति रखेंगे। रेड रिबन क्लब के इस कार्यक्रम ने एचआईवी/एड्स के प्रति लोगों की संवेदना को बढ़ाया है। इस अवसर पर रेड रिबन नोडल अधिकारी रेखा कुमारी एवं अर्चना शर्मा मौजूद रहे।