राजीव गांधी स्मारक महाविद्यालय में "हमारी संस्कृति हमारी पहचान" कार्यक्रम आयोजित
राजीव गांधी स्मारक महाविद्यालय के सांस्कृतिक क्लब द्वारा "हमारी संस्कृति हमारी पहचान" कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में हिमाचली लोकगीत, सुगम संगीत, और सितार वादन जैसे पारंपरिक और आधुनिक प्रदर्शन शामिल थे। संगीत विभाग के प्राध्यापक डॉ. नवीन राठौर ने सुप्रसिद्ध गायक स्वर्गीय मोहम्मद रफी की ग़ज़ल प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक क्लब के पूर्व अध्यक्ष कैलाश ने कार्यक्रम में क्लब की गतिविधियों और उपलब्धियों का विवरण दिया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. निशा वैद्य ने छात्रों की इस पहल की सराहना की और उन्हें सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में संगीत विभाग की अध्यक्ष प्रो. मोहिनी, डॉ. नवीन राठौर, प्रो. मंजू बाला, प्रो. नवीन निश्चल, प्रो. विधु भारद्वाज, प्रो. परिणीता, प्रो. कौमुदी, और प्रो. अनुपम सहित कई वरिष्ठ प्राध्यापक उपस्थित रहे। छात्रों और शिक्षकों की सहभागिता से यह कार्यक्रम महाविद्यालय के सांस्कृतिक विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।